शुक्रवार, 30 मार्च 2012

दूध में दरार पड़ गई

ख़ून क्यों सफ़ेद हो गया?
भेद में अभेद खो गया।
बँट गये शहीद, गीत कट गए,
कलेजे में कटार दड़ गई।
दूध में दरार पड़ गई।

खेतों में बारूदी गंध,
टुट गये नानक के छंद
सतलुज सहम उठी, व्याथित सी बितस्ता है।
वसंत से बहार झड़ गई
दूध में दरार पड़ गई।

अपनी ही छाया से बैर,
गले लगने लगे हैं ग़ैर,
ख़ुदकुशी का रास्ता, तुम्हें वतन का वास्ता।
बात बनाएँ, बिगड़ गई।
दूध में दरार पड़ गई।



English Translation

Why did blood turn white?
Differences engulfed similarities!
Patriots died. Songs were muted.
Dagger was thrust into heart
Milk turned sour!

Farms smell of gunpowder
Nanak's verses were lost
Satluj rive is frightened, Bitasta river is uneasy
Fall killed spring
Milk turned sour!

Enmity with own shadow
Friendship with strangers
Path of suicide, for sake of country?
Matter worsened, didn't resolve
Milk turned sour!

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें