रविवार, 1 अप्रैल 2012

मैं बढ़ा ही जा रहा हूँ

मैं बढ़ा ही जा रहा हूँ, पर तुम्हें भूला नहीं हूँ ।

चल रहा हूँ, क्योंकि चलने से थकावट दूर होती
जल रहा हूँ क्योंकि जलने से तमिस्त्रा चूर होती
गल रहा हूँ क्योंकि हल्का बोझ हो जाता हृदय का
ढल रहा हूँ क्योंकि ढलकर साथ पा जाता समय का ।

चाहता तो था कि रुक लूँ पार्श्व में क्षण-भर तुम्हारे
किन्तु अगणित स्वर बुलाते हैं मुझे बाँहे पसारे
अनसुनी करना उन्हें भारी प्रवंचन कापुरुषता
मुँह दिखाने योग्य रक्खेगी ना मुझको स्वार्थपरता ।

इसलिए ही आज युग की देहली को लाँघ कर मैं-
पथ नया अपना रहा हूँ
पर तुम्हें भूला नहीं हूँ ।

ज्ञात है कब तक टिकेगी यह घड़ी भी संक्रमण की
और जीवन में अमर है भूख तन की, भूख मन की
विश्व-व्यापक-वेदना केवल कहानी ही नहीं है
एक जलता सत्य केवल आँख का पानी नहीं है ।

शान्ति कैसी, छा रही वातावरण में जब उदासी
तृप्ति कैसी, रो रही सारी धरा ही आज प्यासी
ध्यान तक विश्राम का पथ पर महान अनर्थ होगा
ऋण न युग का दे सका तो जन्म लेना व्यर्थ होगा ।

इसलिए ही आज युग की आग अपने राग में भर-
गीत नूतन गा रहा हूँ
पर तुम्हें भूला नहीं हूँ ।

सोचता हूँ आदिकवि क्या दे गये हैं हमें थाती
क्रौञ्चिनी की वेदना से फट गई थी हाय छाती
जबकि पक्षी की व्यथा से आदिकवि का व्यथित अन्तर
प्रेरणा कैसे न दे कवि को मनुज कंकाल जर्जर ।

अन्य मानव और कवि में है बड़ा कोई ना अन्तर
मात्र मुखरित कर सके, मन की व्यथा, अनुभूति के स्वर
वेदना असहाय हृदयों में उमड़ती जो निरन्तर
कवि न यदि कह दे उसे तो व्यर्थ वाणी का मिला वर

इसलिए ही मूक हृदयों में घुमड़ती विवशता को-
मैं सुनाता जा रहा हूँ
पर तुम्हें भूला नहीं हूँ ।

आज शोषक-शोषितों में हो गया जग का विभाजन
अस्थियों की नींव पर अकड़ा खड़ा प्रासाद का तन
धातु के कुछ ठीकरों पर मानवी-संज्ञा-विसर्जन
मोल कंकड़-पत्थरों के बिक रहा है मनुज-जीवन ।

एक ही बीती कहानी जो युगों से कह रहे हैं
वज्र की छाती बनाए, सह रहे हैं, रह रहे हैं
अस्थि-मज्जा से जगत के सुख-सदन गढ़ते रहे जो
तीक्ष्णतर असिधार पर हँसते हुए बढ़ते रहे जो

अश्रु से उन धूलि-धूसर शूल जर्जर क्षत पगों को-
मैं भिगोता जा रहा हूँ
पर तुम्हें भूला नहीं हूँ ।

आज जो मैं इस तरह आवेश में हूँ अनमना हूँ
यह न समझो मैं किसी के रक्त का प्यासा बना हूँ
सत्य कहता हूँ पराए पैर का काँटा कसकता
भूल से चींटी कहीं दब जाय तो भी हाय करता

पर जिन्होंने स्वार्थवश जीवन विषाक्त बना दिया है
कोटि-कोटि बुभुक्षितों का कौर तलक छिना लिया है
'लाभ शुभ' लिख कर ज़माने का हृदय चूसा जिन्होंने
और कल बंगालवाली लाश पर थूका जिन्होंने ।

बिलखते शिशु की व्यथा पर दृष्टि तक जिनने न फेरी
यदि क्षमा कर दूँ उन्हें धिक्कार माँ की कोख मेरी
चाहता हूँ ध्वंस कर देना विषमता की कहानी
हो सुलभ सबको जगत में वस्त्र, भोजन, अन्न, पानी ।

नव भवन निर्माणहित मैं जर्जरित प्राचीनता का-
गढ़ ढ़हाता जा रहा हूँ ।
पर तुम्हें भूला नहीं हूँ ।।



English Translation

I have moved on, but I've not forgotten you

I am walking, for walking cures tiredness
I am burning, for burning eliminates darkness
I am suffering, for suffering lightens the heavy heart
I am aging, for aging aligns me with the Time

I wanted to pause for a moment in your embrace
But uncountable voices call out to me raising arms
Ignoring them is big cowardliness
My selfishness will not leave me with any self-esteem

Hence, crossing the world, I
chose new path today
but I've not forgotten you

I know that moment of attraction won't last long
And that hunger of body and mind is forever
Yet, worldly pain isn't just a fantasy
A burning truth isn't just momentary tear

How can we talk of peace, when environment is filled with sadness
How can we talk of satiation, when earth is thirsty
Even thinking of resting, is a sin on this journey
If couldn't do my part in this world, then taking birth will be useless

Hence filling my veins with the fire of world,
I sing new song
but I've not forgotten you

I think about legacies of our forefathers
Their heart cried even on pain of a bird
When cry of bird can turmoil the inner self of forefathers
How can human skeleton not be enough for inspiration to us?

There is no big difference between poet and others
Poet can just express pain of heart, feelings
The pain that is in poor helpless hearts
If poet cannot express that, then shame of gift of voice

Hence pain of silent hearts,
I speak for
but I've not forgotten you

Today world is divided between tormentors and tormented
Body of palace is standing erect on foundation of bones
Pieces of metals have killed human empathy
And human life is being sold for pennies

Those who say that same old story for ages
Living, suffering with stone heart
Making pleasure for rest of world with pain of their bodies
And walked on sharp dangerous paths laughingly

Those untidy, dusty, weak feet, using my tears
I wash today
but I've not forgotten you

Today if I am in anger, uneasy
Don't think that I thirst for someone's blood
To tell the truth, even a thorn on someone's feet hurts me
And I weep if I crush an ant even by mistake

But those who made the life poison for their selfishness
Those who stole last mouthful of thousands of hungry people
Those who sucked life out of world, while pretending to be pious
Those who spat on corpse of hungry man

Those who didn't even look at agony of hungry infant,
My mother will be shamed if I can pardon those
I want to destroy this story of inequality
Let food, clothes, water be available to all in the world

For making new future, old
palace I am bulldozing
but I've not forgotten you

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें