बूढ़ा बाप पढ़ा बीमार
माँ की बेटे से तकरार
इसका रूठ गया है यार
नानक दुखिया सब संसार
गुंडा लेकर हुआ फरार
किस महिला का छिन गया हार
किसको कुचल गई है कार
जाँच कर रहा थानेदार
नानक दुखिया सब संसार
कहीं पे सूखा है इस बार
कहीं बाढ़ से हाहाकार
माथा पीट रहा फनकार
डिग्री चाट रहा बेकार
नानक दुखिया सब संसार
किस पर किसका अत्याचार
तू भी करले सोच विचार
किसको हुआ रूस से प्यार
चिंतित अमरीकी सरकार
नानक दुखिया सब संसार
दुखी भक्त हैं दुखी पुजारी
पुरुष दुखी हैं दुखिया नारी
सत्संग में गुंडा मौजूद
मंदिर में गोला-बारूद
गुंडे माँग रहे अधिकार
नानक दुखिया सब संसार
दफ्तर पर संकट है भरी
चिंतित है बाबू, अधिकारी
इसको रुला रही लाचारी
उसको रुला रही गद्दारी
दोनों मान चुके हैं हार
कौन करे किसका उपचार
नानक दुखिया सब संसार
धन्यवाद, लेकिन यह मेरी रचना नही है।
जवाब देंहटाएं