गुरुवार, 29 दिसंबर 2016

पास हुए हम

पास हुए हम, हुर्रे हुर्रे!
दूर हुए गम, हुर्रे हुर्रे!

रोज नियम से किय परिश्रम
और खपाया भेजा,
धीरे-धीरे, थोड़ा-थोड़ा,
हर दिन ज्ञान सहेजा,
रुके नही हम, हुर्रे हुर्रे!

हम कछुआ ही सही, चल रहे
लगातार पर धीमें,
हम खरगौश नहीं कि दौड़े,
सोयें रास्तें हीं में।
रूका नहीं क्रम, हुर्रे हुर्रे!

बात नकल की कोई हमनें
कभी ना मन में लाई,
सिर्फ पढ़ाई के बल पर ही
आह सफलता पाई,
जी गया श्रम, हुर्रे हुर्रे!
पास हुए हम, हुर्रे हुर्रे!


English Translation
Hurrah! We passed [the exams]
Hurrah! All the sorrows have vanished

We worked hard every day
and crammed our brains
in parts and pieces
we learned everything
Hurrah! We dodn't stop learning

Like an tortoise, we crawled
slowly yet steadily
We didn't run like hare
and slept off on the way
Hurrah! Our progress didn't stop

Even thought of cheating
didn't cross our minds
Only focus was power of study
to gain successes
Hurrah! Our effort fructified
Hurrah! We passed

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें