है अपना ये त्यौहार नहीं
है अपनी ये तो रीत नहीं
है अपना ये व्यवहार नहीं
धरा ठिठुरती है सर्दी से
आकाश में कोहरा गहरा है
बाग़ बाज़ारों की सरहद पर
सर्द हवा का पहरा है
सूना है प्रकृति का आँगन
कुछ रंग नहीं , उमंग नहीं
हर कोई है घर में दुबका हुआ
नव वर्ष का ये कोई ढंग नहीं
चंद मास अभी इंतज़ार करो
निज मन में तनिक विचार करो
नये साल नया कुछ हो तो सही
क्यों नक़ल में सारी अक्ल बही
उल्लास मंद है जन -मन का
आयी है अभी बहार नहीं
ये नव वर्ष हमे स्वीकार नहीं
है अपना ये त्यौहार नहीं
ये धुंध कुहासा छंटने दो
रातों का राज्य सिमटने दो
प्रकृति का रूप निखरने दो
फागुन का रंग बिखरने दो
प्रकृति दुल्हन का रूप धार
जब स्नेह – सुधा बरसायेगी
शस्य – श्यामला धरती माता
घर -घर खुशहाली लायेगी
तब चैत्र शुक्ल की प्रथम तिथि
नव वर्ष मनाया जायेगा
आर्यावर्त की पुण्य भूमि पर
जय गान सुनाया जायेगा
युक्ति – प्रमाण से स्वयंसिद्ध
नव वर्ष हमारा हो प्रसिद्ध
आर्यों की कीर्ति सदा -सदा
नव वर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा
अनमोल विरासत के धनिकों को
चाहिये कोई उधार नहीं
ये नव वर्ष हमे स्वीकार नहीं
है अपना ये त्यौहार नहीं
है अपनी ये तो रीत नहीं
है अपना ये त्यौहार नहीं
English Translation
We don't accept this new year
This is not our festival
This is not our custom
This is not our way of life
Earth is shivering from cold
Sky is very foggy
Borders of gardens and markets are
guarded by the Chilled air
Nature's cradle is barren
There is no colour, no enthusiasm
Everyone is crouched within home
This is no way for a new year
Wait for a few months
Think about it a little
New year must bring something new, doesn't it?
Why forget common sense in copying something
Everyone's heart is low on joy
It isn't spring season yet
We don't accept this new year
This is not our festival
Let the fog clear
Let darkness limit
Let Nature's beauty shine
Let colours of Spring open up
When Nature will shower love
like newlywed bride
Mother earth, our lush green earth
bring joy to everyone
Only then on first day of Chaitra Shukla month
we will celebrate new year
On blessed land of Aryavrat
song of victory will be sung
Self-sufficient logically and in implication
Our new work will be popular
As Arya's legacy lives on
New year is the first day of Chaitra Shukla month
Inheritors of invaluable inheritance
don't want any loan [festival]
We don't accept this new year
This is not our festival
This is not our custom
This is not our festival
This is not our custom
This is not our festival
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें