शुक्रवार, 30 मार्च 2012

साथ उनका ही मिले

उम्र बढ़ने पर हमें कुछ यूँ इशारा हो गया,
हमसफर इस जिंदगी का और प्यारा हो गया|

क्या हुआ जो गाल पर पड़ने लगी हैं झुर्रियाँ,
हर कदम पर साथ अब उनका गवारा हो गया|

जुल्फ व रुखसार से बढ़ के भी कोई हुस्न है,
दिल हंसी उनका है ये हमको नजारा हो गया|

चुक गयी है अब जवानी, लड़खड़ाते पैर हैं,
एक दूजे का मगर हमको सहारा हो गया|

है खुदा से इल्तजा कि साथ उनका ही मिले,
गर खलिश दुनियाँ में फिर आना हमारा हो गया|




English Translation

When we aged, we understood,
Partner for life, became even dearer

So what if cheeks are wrinkled?
Every step of my life desires her company

There is even bigger beauty than tresses and face
I understood that her heart is most beautiful

Youth is passed, and we falter when walking
Yet we have each other's company

I pray to Lord that I must get her company
If I ever get to come again in this world

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें