कैसे मुझको बिसराएगी
मैरे ही उर की मदिरा से तो, प्रेयसी तू मदमाती है
सोच सुखी मेरी छाती है
मैंने कैसे तुझे गंवाया
जब तुझको अपने में पाया?
पास रहे तू किसी और के, संरक्षित मेरी थाती है
सोच सुखी मेरी छाती है
अपने में ही आज नहीं मैं
किसी मूर्ती पर फूल चढ़ा तू, पूजा मेरी हो जाती है
सोच सुखी मेरी छाती है
English Translation
Where shall you go far from me?
How can you forget me?
Your intoxication arises but from me!
Thinking this, I am contented.
How did I lose you?
When I found you in me?
Even if you with someone else, it's my treasure that's secured!
Thinking this, I am contented.
Whoever you will love, that is me.
I am not me anymore.
Whichever idol you worship, I get worshipped!
Thinking this, I am contented.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें