आज लहरों में निमंत्रण!
रात का अंतिम पहर है
झिलमिलाते हैं सितारे,
वक्ष पर युग बाहु बाँधे
मैं खड़ा सागर किनारे,
वेग से बहता प्रभंजन
केश-पट मेरे उड़ाता,
शून्य से भरता उदधि-
उर की रहस्यमयी पुकारें,
इन पुकारों की प्रतिध्वनी
हो रही मेरे हृदय में,
है प्रतिच्छयित जहाँ पर
सिंधु का हिलोल कम्पन!
तीर पर कैसे रुकूँ मैं
आज लहरों में निमंत्रण!
आज अपने स्वप्न को मैं
सच बनाना चाहता हूँ,
दूर की इस कल्पना के
पास जान चाहता हूँ,
चाहता हूँ तैर जाना
सामने अंबुधि पड़ा जो,
कुछ विभा उस पार की
इस पार लाना चाहता हूँ,
स्वर्ग के भी स्वप्न भू पर
देख उनसे दूर ही था
किन्तु पाऊंगा नहीं कर
आज अपने पर नियंत्रण |
तीर पर कैसे रुकूँ मैं
आज लहरों में निमंत्रण!
आ रही प्राची क्षितिज से
खींचने वाली सदाऐं,
मानवो के भाग्य-निर्णायक
सितारों! दो दुआऐं,
नाव, नाविक, फेर ले जा
है नहीं कुछ काम इसका,
आज लहरों से उलझने को
फड़कती हैं भुजाऐं!
प्राप्त हो उस पार भी इस
पर-सा चाहे अँधेरा,
प्राप्त हो युग की उषा
चाहे लुटाती नव किरण-धन|
आज लहरों में निमंत्रण!
आ रही प्राची क्षितिज से
खींचने वाली सदाऐं,
मानवो के भाग्य-निर्णायक
सितारों! दो दुआऐं,
नाव, नाविक, फेर ले जा
है नहीं कुछ काम इसका,
आज लहरों से उलझने को
फड़कती हैं भुजाऐं!
प्राप्त हो उस पार भी इस
पर-सा चाहे अँधेरा,
प्राप्त हो युग की उषा
चाहे लुटाती नव किरण-धन|
तीर पर कैसे रुकूँ मैं
आज लहरों में निमंत्रण!
English Translation
How can I stay ashore today?
Waves call out to me!
It's last part of night,
Stars are twinkling in sky,
Holding the world wrapped in my arms,
I stand ashore.
A fast wind,
Caresses my hairs.
Ocean fills the silence,
With mysterious calls from its depths.
Reverberation of these calls,
Is sounding in my heart,
Where falls a show of,
Vibrations from the Sea.
How can I stay ashore today?
Waves call out to me!
To my dreams, today,
I want to make true,
To the vision of far away,
I want to go near to,
I want to swim away,
For Sea is just ahead of me,
Some light from the other end,
I want to bring this end.
Even after seeing dreams of heaven,
Yet, I was far on earth.
But I will not be able to,
Control myself today.
How can I stay ashore today?
Waves call out to me!
From the east horizon,
Comes calls pulling me there.
You, the fortune makes of humans,
Stars! Bless me.
O boatman, take away your boat,
I don't need it today.
To fight with waves of Ocean,
My arms are eager today.
Maybe I will find on other end,
Darkness, just like on this end,
Or maybe I will find, morning of the world,
Showering the wealth of light.
How can I stay ashore today?
Waves call out to me!
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें